CJI DY Chandrachud: सीजेआई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) ने जजों को बड़ी नसीहत दी है. जिसमें उन्होंने जजों की भूमिका को लेकर बहुत बड़ी बात कही है. साथ ही सीजेआई चंद्रचूड (DY Chandrachud) की ये नसीहत मानों राजनीतिक दलों (Political Parties and Leader) और नेताओं के मुंह पर थप्पड़ साबित हो सकता है. क्योंकि जज की कुर्सी पर बैठे इंसान की जिम्मेदारी किसी भी नेता से कहीं ज्यादा मानी जाती है. हालांकि दोनों जनता के लिए ही काम करते हैं. ऐसे में वो एक चीज क्या है जो कॉमन तो है. लेकिन जजों के लिए नेताओं से ज्यादा महत्वपूर्ण है. चलिए जानते हैं क्या है वो एक चीज और सीजेआई ने जजों को क्या सीख दी है.
Tags
#DYChandrachud #SupremeCourtNews #CJIChandrachud #DYChandrachudonJudges #JudgesWorkofPeople #CJI #SupremeCourt #SupremeCourtofIndia #IndianJudges #DYChandrachudandJudges #CJIDYChandrachud #DYChandrachudNews #SupremeCourtNews #CJINews #CJIChandrachudNews #LawNews #LawNewsinHindi #CJIRetirement
~PR.87~ED.107~HT.336~GR.125~